बिलासपुर.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रेल नीर की शार्टेज को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए एक अहम निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत अब रेलवे स्टेशनों पर स्थित स्टॉल्स में किनले, अमरकंटक और शिवनाथ जैसे ब्रांड के पानी की बिक्री भी की जाएगी।यह फैसला खासतौर पर गर्मी के सीजन में यात्रियों की बढ़ती प्यास और पानी की कमी को देखते हुए लिया गया है। अब तक रेलवे में केवल रेल नीर बेचने की ही बाध्यता थी। मगर, वर्तमान में इसकी सप्लाई को लेकर संकट है। इसकी वजह बिलासपुर के सिरगिट्टी स्थित रेल नीर प्लांट का बंद होना है।