Home छत्तीसगढ़ डीमाईनिंग के दौरान 01 आईईडी ब्लास्ट,बीडीएस टीम के जवान को आई चोंटें।

डीमाईनिंग के दौरान 01 आईईडी ब्लास्ट,बीडीएस टीम के जवान को आई चोंटें।

235
0
Spread the love

गोरना-मनकेली सड़क निर्माण कार्य में बीडीएस टीम द्वारा डीमाईनिंग के दौरान मार्ग से 02 आईईडी बरामद।

पुलिस पार्टी पर ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार।

बीजापुर-बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत् मनकेली-गोरना रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है।निर्माण कार्य के दौरान लगे कर्मचारियों,वाहनों एवं उपकरणों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा बल एवं डीमाईनिंग हेतु बीडीएस की टीम लगाई गई है।दिनांक 20.11.2020 को उक्त मार्ग पर डीमाईनिंग के दौरान बीडीएस टीम के द्वारा 01 नग 02 किग्रा का आईईडी (टिफिन बम) बरामद किया गया,तथा डीमाईनिंग के दौरान 01 आईईडी ब्लास्ट हुआ,जो प्रेशर स्वीच से लगाया गया था।आईईडी ब्लास्ट होने से बीडीएस टीम के जवान आर/209 निर्मल कुमार शाह को स्पील्ंटर से चोंटे आई है।घायल जवान का ईलाज जिला अस्पताल बीजापुर में किया जा रहा है।

वंही आज दिनांक 20.11.2020 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी के बल द्वारा माओवादी विरोधी अभियान के दौरान 01 माओवादी भोगाम सुदरू,उम्र 40 वर्ष निवासी पालनार थाना गंगालूर को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई।पकड़ा गया माओवादी दिनांक 03.07.2020 को पुलिस पार्टी पर बम ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा।इसके अलावा दिनांक 15.12.2013 को पालनार के ग्रामीणों को मारपीट कर मुखबीरी का आरोप लगाते हुये मारपीट करने एवं गांव से भगाने में भी शामिल था।पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है।पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।


Spread the love