Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने ‘मन का मौसम’ काव्य संग्रह का किया विमोचन

मुख्यमंत्री ने ‘मन का मौसम’ काव्य संग्रह का किया विमोचन

161
0
Spread the love


    रायपुर 21 नवम्बर 2020

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में श्री रवि तिवारी के काव्यसंग्रह ‘मन का मौसम’ का विमोचन किया। वर्तमान में श्रीसीमेंट लिमिटेड, रायपुर में उपाध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी (समन्वयक) के रूप में कार्यरत श्री रवि तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह उनका प्रथम काव्य संग्रह है। जीवन अनुभवों पर आधारित इन कविताओं की रचना उन्होंने स्वयं की थी, जिन्हें अब किताब के रूप में वृहद पाठक वर्ग के साथ साझा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री रवि तिवारी को उनकी प्रथम साहित्यिक कृति के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर डॉ ज्योति रवि तिवारी, डॉ मंजुला उपाध्याय, डॉ स्नेहलता पाठक, डॉ देवेंद्र पाठक, श्री शिरीष नलगोंडवार तथा श्री साहित्य उपाध्याय उपस्थित थे।


Spread the love