पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ ने अपनी पांच कंपनियां तैनात की हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीएसएफ ने अपनी पांच कंपनियां हिंसा प्रभावित इलाके में भेजी हैं। बता दें, शुक्रवार को संशोधित वक्फ अधिनियम के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा भड़क गई थी। मुर्शिदाबाद के सुती, समसेरगंज और जंगीपुर में कई झड़पों, पथराव और वाहनों को आग लगाने की घटनाओं के बाद कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है।