Home छत्तीसगढ़ सुशासन तिहार में घर-घर दस्तक देकर हो रहा समस्याओं का समाधान

सुशासन तिहार में घर-घर दस्तक देकर हो रहा समस्याओं का समाधान

16
0
Spread the love

आयुष्मान कार्ड पाकर खिल उठे चेहरे

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में संचालित सुशासन तिहार आमजनों के लिए एक नई उम्मीद और भरोसे की मिसाल बनकर सामने आया है। शासन की यह पहल न केवल जनता की शिकायतों को सुन रही है, बल्कि सरकारी तंत्र अब खुद आमजन के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी कर रहा है।

इस अभियान के माध्यम से प्रदेशवासियों को शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल रहा है। धमतरी जिले में भी सुशासन तिहार के अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को हल किया जा रहा है। धमतरी जिले के सांकरा सेक्टर के ग्राम मौहाबाहरा से 13 हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 29 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और हितग्राहियों के घरों में जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। इनमें से 6 हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्व में ही पूर्ण था, जबकि शेष कमेश्वर यादव, जयप्रिया, तेजमल, गुहारिन बाई और शांति का उसी दिन ई-केवाईसी कर कार्ड बनाकर प्रदान किया गया।


Spread the love