पिछली बार जब भारत ने पुलवामा अटैक का बदला बालाकोट एयर स्ट्राइक करके लिया था तब पाकिस्तान तो क्या भारत के खुद के राजनेताओं ने भारतीय सेना को कटघरे में खड़ा कर दिया था। बेहद संवेदनशील होने के कारण बालाकोट एयरस्ट्राइक की वीडियो ग्राफी नहीं की गयी थी लेकिन इस बार मोदी सरकार जानती थी कि उनके देश के लोग ही उन्हें कटघरे में खड़ा कर देंगे इस लिए ऑपरेशन सिंदूर की वीडियो भी सामने आयी है। भारतीय सेना ने भी खुद इसका वीडियो शेयर किया है। अब इसी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी राय दी है और भारतीय सेना की कामयाबी पर खुशी जताई है।