Home देश ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान तो ट्रंप ने कह दी खतरनाक...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान तो ट्रंप ने कह दी खतरनाक बात, हर स्थिति पर अमेरिकी सेना अधिकारी की नजर

22
0
Spread the love

भारत के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स गोलीबारी कर रहे हैं जिसका भारतीय सेना की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान जो गोलीबारी कर रहा है, उसमें कई आम नागरिकों की जान गई है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सामने आया है। प्रेस वार्ता के दौरान एक अमेरिकी पत्रकार की तरफ से उनसे भारत पाकिस्तान के तनाव को लेकर सवाल पूछा। जिस पर जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये बहुत ही भयानक है। मेरी पोजीशन ये है कि दोनों देशों भारत और पाकिस्तान से अच्छी बनती है। मैं दोनों को अच्छी तरह जानता हूं। मैं चाहता हूं कि ये दोनों मसले को आपस में सुलझाएं। मैं चाहता हूं कि ये सब रुक जाए।


Spread the love