अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से परमाणु हथियारों के मामले में प्रतिबंध लगाने की धमकी के बाद, देश के सामने प्रस्तावित परमाणु समझौते पर ‘जल्दी से निर्णय लेने’ को कहा है। खाड़ी दौरे के समापन पर अबू धाबी में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने ईरान को समझौते का प्रस्ताव सौंपा है, उन्होंने कहा कि ‘उन्हें पता है कि उन्हें जल्दी से आगे बढ़ना होगा, नहीं तो कुछ बुरा होने वाला है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर ईरान के पास अमेरिका का एक प्रस्ताव है। लेकिन उन्हें पता है कि उन्हें जल्दी से आगे बढ़ना होगा, अन्यथा कुछ बुरा होने वाला है। ट्रंप का वयान ऐसे समय आया है, जव दोनों देशों के वीच वार्ता जारी है। पहली बार है जव ट्रंप ने माना है कि अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री अब्वास अरागची के वीच कई दौर की वार्ता के वाद तेहरान के समक्ष एक अमेरिकी प्रस्ताव पेश किया गया है।