Home छत्तीसगढ़ विश्व पर्यावरण दिवस पर नंदनवन जंगल सफारी में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का...

विश्व पर्यावरण दिवस पर नंदनवन जंगल सफारी में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

10
0
Spread the love

रायपुर

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नवा रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 से अधिक स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

इस अभियान की शुरुआत में सभी प्रतिभागियों को विभागीय अधिकारियों ने प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली के महत्व पर जानकारी दी। इसके पश्चात पार्किंग क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने वहाँ उपस्थित पर्यटकों से संवाद कर प्लास्टिक द्वारा पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी साझा की। इस अभियान में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) के अधिकारी भी सम्मिलित रहे और कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

जंगल सफारी संचालक श्री थेजस शेखर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में प्रतिभागियों के लिए चिड़ियाघर क्षेत्र में नो प्लास्टिक वॉक आयोजित की गई। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें वन्यजीवों, पक्षियों, तितलियों,पेड़-पौधों और जैव विविधता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा जंगल सफारी के अधिकारियों के साथ मिलकर ‘राजकीय पेड़ साल‘ के पौधे लगाए। वृक्षारोपण के समय अधिकारियों ने पौधों की देखभाल और उनके पर्यावरणीय महत्व पर भी जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी स्वयंसेवकों को जंगल सफारी भ्रमण कराया गया। यहाँ उन्हें प्राकृतिक वातावरण और वन्यजीवों को नज़दीक से देखने का अवसर मिला।

श्री शेखर ने कहा कि हम जंगल सफारी और चिड़ियाघर को एक ‘प्राकृतिक शिक्षा केंद्र’ के रूप में विकसित करना चाहते हैं जहाँ विद्यार्थी और बच्चे प्रकृति को समझें और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हों। ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की भावना को और भी सशक्त किया जा सके। इस अवसर पर पर्यटकों के लिए पर्यावरण संरक्षण पर आधारित ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को उपहार भेंट किया गया।


Spread the love