Home छत्तीसगढ़ विश्व पर्यावरण दिवस : प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने टीआरटीआई परिसर...

विश्व पर्यावरण दिवस : प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने टीआरटीआई परिसर में किया पौधारोपण

7
0
Spread the love

रायपुर

आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवा रायपुर स्थित आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने इस मौके पर लोगों को पौधारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते है। इससे जैव विविधता बनाए रखने में सहयोग मिलता है। वहीं जल संरक्षण के लिए काफी उपयोगी है। अतः हम सब को प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता को बनाए रखने के लिए पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रभारी संचालक श्रीमती गायत्री नेताम, अनुसंधान अधिकारी श्री मोहन साहू, श्री योगेन्द्र निषाद सहित विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Spread the love