Home छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण प्रकृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: मंत्री श्री रामविचार नेताम

वृक्षारोपण प्रकृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: मंत्री श्री रामविचार नेताम

10
0
Spread the love

रायपुर

कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम आज अंबिकापुर (सरगुजा) जिले के प्रवास के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस पर आज स्थानीय राज मोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर आम नागरिकों के साथ हरियाली का संकल्प लिया। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि वृक्षारोपण प्रकृति संरक्षण की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल धरती का श्रृंगार हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण का उपहार भी हैं। उन्होंने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि आइए विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब एकजुट होकर हरियाली बढ़ाने और धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि आज का एक पौधा कल के भविष्य को सुरक्षित करता है। इस अवसर पर अंबिकापुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, वरिष्ठ समाजसेवी श्री भरत सिंह सिसोदिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।


Spread the love