Home छत्तीसगढ़ जहां आस्था है, वहीं विकास की नीव: मंत्री श्री नेताम

जहां आस्था है, वहीं विकास की नीव: मंत्री श्री नेताम

7
0
Spread the love

रायपुर

कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम आज अपने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान बलरामपुर स्थित भगवान हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

मंत्री श्री नेताम ने इस अवसर पर कहा कि जहां आस्था है वहीं विकास की नीव है। हमारी सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर गांव के समग्र विकास के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य से मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजनों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी और आस्था के साथ-साथ सुविधा का भी विकास सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव सहित श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


Spread the love