राज्य शासन की ‘स्कूल चले हम’ अभियान को एक नई गति और व्यापक जनभागीदारी प्रदान करते हुए जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 के शुभारंभ पर जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह उत्सव पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मोहला के प्रांगण में पारंपरिक हर्षाेल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
शाला प्रवेश उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री इंद्र शाह मांडवी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मांडवी, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम श्री हेमेंद्र भुआर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया गया तथा उन्हें निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश एवं साइकिल का वितरण कर शिक्षा की ओर प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री फत्तेराम कोसरिया ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि बोर्ड परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं खेलकूद जैसी गतिविधियों में जिले के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने शिक्षकों एवं पालकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सहभागिता की अपील की।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पालकों से विद्यालयीन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। विधायक श्री इंद्र शाह मांडवी ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे गुणात्मक सुधार की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा विभाग एवं शिक्षकों के समन्वित प्रयास की प्रशंसा की। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ जागरूकता एवं खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन से शिक्षा के प्रति जनचेतना को बल मिला है और ‘स्कूल चले हम’ अभियान को ग्रामीण अंचलों में भी नई उड़ान प्राप्त हुई है। यह आयोजन न केवल शिक्षा को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम बना, बल्कि सामाजिक सहभागिता एवं सहयोग की भावना को भी नई दिशा दी है।