Home छत्तीसगढ़ अपहरण एवं डकैती में शामिल 01 लाख का ईनामी एलओएस सदस्य गिरफ्तार

अपहरण एवं डकैती में शामिल 01 लाख का ईनामी एलओएस सदस्य गिरफ्तार

333
0
Spread the love

अपहरण एवं डकैती में शामिल 01 लाख का ईनामी एलओएस सदस्य गिरफ्तार

बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 03.12.2020 को थाना उसूर से जिल बल, डीआरजी, एसटीएफ एवं केरिपु 229 का संयुक्त बल गुंज्जेपर्ती, नब्बी की ओर रवाना हुये थे।दिनांक 05.12.2020 को अभियान से वापसी के दौरान गलगम वेगुपारा से थाना उसूर के अपराध क्रमांक 4/2020 के फरार अरोपी नुप्पो सोमड़ु उम्र 23 वर्ष साकिन बेंगुपारा गलगम थाना उसूर जिला बीजापुर (एलओएस सदस्य) को पकड़ा गया।पकड़ा गया आरोपी थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.09.2020 को ग्राम गलगम के कटटम रमैया घर से अपहरण कर ले जाकर मारपीट करने एवं इनके घर से लूटपाट कर गांव से भगाने की घटना में शामिल था।प्रकरण मे गिरफतार माओवादी एलओएस सदस्य नुप्पो सोमड़ु को थाना उसूर में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।


Spread the love