Home छत्तीसगढ़ अपनी मांगों को लेकर सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर:-

अपनी मांगों को लेकर सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर:-

195
0
Spread the love


Arang :सचिव संघ आरंग के समस्त सचिव अपने दो वर्ष परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण के माँग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मंत्री टी.एस.सिंहदेव से बातचीत करने पर कोई सकारात्मक परिणाम
नहीं आने से प्रदेश सचिव संघ शासकीयकरण करने की माँग पर
अडिग है और पूर्व अल्टीमेट के अनुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल
पर ब्लाक मुख्यालय में सरकार के विरुद्ध अपना धरना प्रदर्शन जारी
रखा. सचिव संघ आरंग के ब्लाक अध्यक्ष सतीश नारंग, उपाध्यक्ष
गोवर्धन साहू, सह सरंक्षक योगेन्द्र अग्रवाल, सचिव कल्याण डहरिया,
सहसचिव यशवंत कन्नौजे, पुष्पा गोस्वामी उपाध्यक्ष जिला सचिव
रायपुर, मीडिया प्रभारी गंगा प्रसाद साहू, सलाहकार दाऊलाल धीवर,
कमलनारायण साहू, प्रवक्ता मिनाक्षी अग्रवाल, गौतराम साहू, ईश्वरी
देशलहरे, मेनका साहू, अंजू साहु सचिवो ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि जबतक सरकार हमारी माँग पुरा नहीं करते तब तक हड़ताल निरंतर जारी रखने की बात कहीं. सचिवों ने डी.एस.सी. और सील मोहर संघ में जमा किया. प्रथम दिवस हड़ताल में बड़ी संख्या में सचिव उपस्थित रहे.


Spread the love