Home छत्तीसगढ़ आज से पंचायत सचिव संघ डौंडीलोहारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

आज से पंचायत सचिव संघ डौंडीलोहारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

277
0
Spread the love

आज से पंचायत सचिव संघ डौंडीलोहारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक इकाई डौंडीलोहारा के पंचायत सचिव संघ डौंडीलोहारा काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में आज दिनांक 26/12/2020 से जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के सामने धरना प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित होकर पंचायत सचिव संघ डौंडीलोहारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण पश्चात राष्ट्रगान के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल का शुभारंभ किया गया ब्लॉक अध्यक्ष श्री चुनाराम सिन्हा जी द्वारा हड़ताल की 1 सूत्री मांग पंचायत सचिवों को 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्णता पश्चात शासकीयकरण किया जावे क्योंकि पंचायत सचिवो को 29विभाग के200 कार्य करते हुए 25 वर्ष पूर्ण हो गया परंतु शासन से पंचायत सचिवों को किसी प्रकार से सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है जिसके कारण सचिवों को हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ रहा है के संबंध में प्रकाश डाला गया । ग्राम पंचायत सचिव संघ की कार्यकारिणी देवलाल मालेकर महेंद्र कुमार बगमरिया मेमन सिंह अटल जागेश्वर साहू परसराम देशमुख दिनेश कुमार गंजीर रूपा करे राजेश्वरी पटेल सरोज केराम के साथ 120 ग्राम पंचायत के समस्त सचिव धरना प्रदर्शन स्थल में लगातार डटे रहे।

रिपोर्ट, सुशील तिवारी✍️
📲9479126826


Spread the love