Home छत्तीसगढ़ वनमंडल रायपुर में 6 लाख रूपए के लकड़ी की जप्ती सहित 4...

वनमंडल रायपुर में 6 लाख रूपए के लकड़ी की जप्ती सहित 4 वाहनों के राजसात की कार्रवाई

181
0
Spread the love

    रायपुर, 02 जनवरी 2021

वन विभाग द्वारा रायपुर वनमंडल के अंतर्गत गत एक सप्ताह के भीतर अवैध लकड़ी परिवहन के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 6 लाख रूपए मूल्य के लकड़ी की जप्ती सहित 4 विभिन्न वाहनों के राजसात की कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक रायपुर श्री जे.आर. नायक के मार्गदर्शन में वनमंडलाधिकारी रायपुर श्री विश्वेश कुमार के निर्देशानुसार गठित विभागीय टीम द्वारा की गई। विगत दिवस तिल्दा वनवृत्त के परिक्षेत्र सहायक श्री दीपक तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा गश्त के दौरान जप्त किए गए वाहनों में साजा, कहुआ लकड़ी के साथ ही नीम और मिश्रित जलाऊ लकड़ी को पकड़ा गया। इसमें संलिप्त आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई जारी है। जप्त वाहनों में दो टैªक्टर, एक माजदा और एक वेन वाहन शामिल हैं, जिन्हें राजसात की जा रही है। इन वाहनों में लगभग 6 लाख रूपए मूल्य के 20 घनमीटर साजा तथा कहुआ आदि की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।


Spread the love