Home छत्तीसगढ़ पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला करके बदमाश लूट ले गए डेढ़ लाख...

पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला करके बदमाश लूट ले गए डेढ़ लाख रुपए

160
0
Spread the love

भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू कस्बे में देर रात अज्ञात लुटेरे पेट्रोल पंप लूटकर फरार हो गए। वारदात पिलानी रोड के राजस्थान बॉर्डर पर मौजूद पेट्रोल पंप पर अंजाम दी गई। लुटेरे तेजधार हथियारों से लैस थे। लुटेरों ने पेट्रोल पंप कारिंदों पर हमला किया और उनसे करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। हमले में एक कारिंदे का कान कट गया तथा पैर में फ्रैक्चर आ गया। लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे और डीवीडी भी तोड़ दी। घायल कारिंदों ने बताया कि लोहारू की ओर से एक गाड़ी पेट्रोल डलवाने के लिए रुकी। गाड़ी में से तीन युवक हाथों में तेज धारदार हथियार लेकर उतरे और उन्होंने जयचंद से नकदी छीननी शुरू कर दी। विरोध करने पर हमलावरों ने जयचंद पर हमला कर दिया। इससे उसका कान कट गया। वहीं एक पांव फ्रेक्चर हो गया। शोर शराब सुनकर पड़ोसी दौड़े आए, लेकिन तब तक हमलावर लूटपाट करके फरार हो चुके थे। लूट की सूचना तुरंत लोहारू थाने में दी गई। 
घायल कर्मी को लेकर लोग लोहारू सीएचसी पहुंचे। लेकिन हॉस्पिटल कर्मियों ने गेट तक नहीं खोला।


Spread the love