Home देश big braking:- तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

big braking:- तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

239
0
Spread the love

तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

0 कमेटी गठित करने का आदेश
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और किसान आंदोलने से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगाने के साथ ही एक कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है। इससे पहले कोर्ट ने समिति के पास न जाने की बात पर किसानों को फटकार लगाई है और कहा कि हम समस्या का हल चाहते हैं, मगर आप अनिश्चितकालीन आंदोलन करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट कृषि कानूनों को लेकर आज अपना फैसला सुना सकता है। संभव है कि सुप्रीम कोर्ट सरकार और किसानों के बीच जारी इस गतिरोध को दूर करने के इरादे से देश के किसी पूर्व प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दे। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान संकेत दिया था कि वह कृषि कानूनों और किसानों के आन्दोलन से संबंधित मुद्दों पर अलग अलग हिस्सों में आदेश पारित कर सकती है।


Spread the love