Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने के.एफ. नर्सिंग इंस्टीट्यूट का किया शुभारंभ

राज्यपाल ने के.एफ. नर्सिंग इंस्टीट्यूट का किया शुभारंभ

97
0
Spread the love

रायपुर, 23 जनवरी 2021

 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज छिंदवाड़ा जिले में के.एफ. नर्सिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया और इंस्टीट्यूट का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने नर्सिंग स्टाफ से कहा कि आप लोगों ने कोरोनाकाल में जिस प्रकार समर्पित होकर मरीजों की सेवा की है, वह सराहनीय हैं। इसके लिए समाज उन्हें सदैव याद रखेगा। आप अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कीजिए और समर्पित होकर समाज की सेवा कीजिए। 
इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला बैस, श्री ब्रजमोहन सिंह बैस, श्रीमती अलका पांडे, श्री डॉक्टर अमिताभ पांडे, श्री दीपेश बैस, वृशाली पुँज, शिवम् शर्मा, रहीम थोबानी, मेहँदी थोबानी, सतीश शर्मा एवं रितु पुँज उपस्थित थे।


Spread the love