Home छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण पर ऑनलाईन चित्रकला एवं स्लोगन...

बीजापुर जिले के छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण पर ऑनलाईन चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

144
0
Spread the love


बीजापुर 30 जनवरी 2021

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण बीजापुर के द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय पर 4 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित ऑनलाईन चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में जिले के 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा 5वीं से 8वीं तक ग्रुप-ए तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक ग्रुप-बी वर्ग में छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ए से सरस्वती शिशु मंदिर भैरमगढ़ की कुमारी यामिनी ने प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नैमेड़ की कुमारी प्रीति गज्जल द्वितीय तथा केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर के वेदांश ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं ग्रुप-बी से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ के संतोष कोरसा ने प्रथम, डीएव्ही मांझीगुड़ा की कुमारी रिशिका सिन्हा ने द्वितीय तथा माध्यमिक शाला मोदकपाल की कुमारी नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में ग्रुप-ए से प्राथमिक शाला दम्मूर की कुमारी लक्ष्मी चिड़ेम ने प्रथम, अल्फा इंग्लिश मिडियम स्कूल बीजापुर की कुमारी लक्ष्मी साहू ने द्वितीय तथा माध्यमिक शाला भोपालपटनम की कुमारी साक्षी पटेल ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं ग्रुप-बी से हायर सेकेण्डरी स्कूल माटवाड़ा की कुमारी भूमिका साहू ने प्रथम, डीएव्ही मांझीगुड़ा की कुमारी रितू समरथ ने द्वितीय और हायर सेकेण्डरी स्कूल आवापल्ली की कुमारी पूर्णिमा नाग ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उक्त सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी सम्मैया और सहायक अभियंता क्रेडा श्री मनीष नेताम ने उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं विजयी प्रतिभागियों को चित्रकला प्रतियोगिता हेतु क्रमशः प्रथम को 5 हजार रूपए, द्वितीय को 3 हजार रूपए और तृतीय को 2 हजार रूपए की सम्मान निधि प्रदान किया गया। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम को 3 हजार रूपए, द्वितीय को 2 हजार रूपए तथा तृतीय को एक हजार रूपए की सम्मान निधि प्रदान किया गया।


Spread the love