Home छत्तीसगढ़ भूमिपूजन एव कबड्डी समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा हुये शामिल

भूमिपूजन एव कबड्डी समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा हुये शामिल

416
0
Spread the love

भूमिपूजन एव कबड्डी समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा हुये शामिल

विधायक ने दिये भरदा को 40 लाख की सौगात सहित 6.50 लाख रुपये की स्वीकृती

बेरला -ब्लाक के ग्राम भरदा में आयोजित भूमि पूजन ग्रामीण स्तरीय एक दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिया के शुभारंम में मुख्यअतिथी आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये.
ग्रामवासियो द्वारा विधायक का गढ़वा बाजा के धुन में भव्य स्वागत किये…
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम वासियो को संबोधित करते हुये कहा की हमारे ग्राम भरदा के युवा साथियों के द्वारा ग्रामीण स्तरीय एक दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया है,कबड्डी का यह खेल हमारे प्राचीन खेलो में से है,कुछ समय तक ऐसा लग रहा था की कबड्डी का यह खेल अपनी अस्तित्व खो रही है,लेकिन भरदा के ऐतिहासिक आयोजन को देखकर,मै समझता कबड्डी का यह खेल पहले से और भी अच्छे से उभर रही है,खेल में हार जित लगा रहता है, हम सभी को खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिये,साथ क्षेत्र के सर्वागीग विकास हेतु सुगम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम भरदा में 20-20 लाख रुपये की दो रोड़ स्वीकृत किया था,पहला सी.सी.रोड़ पहुँच मार्ग का प्रारंमभ हो चुका है,साथ ही दूसरे रोड़ का आज हम सभी ने मिलकर भूमिपूजन किये है जल्द ही इसका भी कार्य प्रारंभ को जाएगा क्षेत्र में मुख़्य मार्गो के निर्माण कार्य के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में स्कूल-आगनबाड़ी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन इत्यादि तक भी पहुँच मार्ग का निर्माण हो जिससे क्षेत्र की जनता को वर्षा ऋतु में किसी प्रकार से आवागमन में असुविधा ना हो विशेषकर माताओं तथा बच्चों में इसे ध्यान में रखकर भरदा में 40 लाख रुपये की दो रोड़ की स्वीकृति किया,ग्राम पंचायत सरपँच नीलम राजपूत की मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा ने भरदा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 6.50 लाख रुपये देने की घोषणा की..


Spread the love