Home छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स,वार्ड बाय,वार्ड आया,स्वच्छताकर्मी एवं वाहन चालक पदों पर हुई भर्ती

स्टाफ नर्स,वार्ड बाय,वार्ड आया,स्वच्छताकर्मी एवं वाहन चालक पदों पर हुई भर्ती

102
0
Spread the love

जगदलपुर 06 मई 2021कोविड 19 संक्रमण हेतु जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्टाफ नर्स, वार्ड बाय, वार्ड आया, स्वच्छताकर्मी एवं वाहन चालक के पदों पर प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति आदेश जारी कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड 19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुये बस्तर जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में मानव संसाधनो के सुदृढ़ीकरण एवं कोविड 19 के रोकथाम हेतु डिमरापाल स्थित शासकीय चिकित्सा महाविघालय सह अस्पताल, महारानी अस्पताल और कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए आगामी 3 माह के लिये स्टाफ नर्स, वार्ड बाय, वार्ड आया,स्वच्छताकर्मी एवं वाहन चालक पदों पर जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देते हुये मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी की गई है। इन पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयनित उम्मीदवारों को 15 मई तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय और एवं संबंधित पदस्थापना स्थल पर अपनी उपस्थिति देनी होगी। जारी आदेश की प्रति बस्तर जिले की शासकीय वेबसाइट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, स्व बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल के अधिष्ठाता कार्यालय एवं महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गयी है।


Spread the love