Home छत्तीसगढ़ एमएलए व बीएसपी प्रंबंधन गंदे पानी को लेकर पूर्ण रूप से जिम्मेदार...

एमएलए व बीएसपी प्रंबंधन गंदे पानी को लेकर पूर्ण रूप से जिम्मेदार :मनीष पाण्डेय

75
0
Spread the love


एमएलए भिलाईयंस के साथ झूठ बोलने का कार्य कर रहे है
भिलाई। भाजपा के युवा नेता व श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा जिलाध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ आज अपनी पूरी युवा टीम के साथ टाउनशिप में आ रहे गंदे की समस्या को लेकर मोर्चा खोला है। आज सेक्टर 1 से सेक्टर 8 तक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने आज अपने हाथों में तकतिया लेकर भिलाई मांगे शुद्ध पेयजल के तहत विरोध किया गया और श्री पाण्डेय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय एमएलए भिलाई के लोगों के साथ झूठ बोल रहे है और उन्हें बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे है। और सिर्फ और सिर्फ फोटोबाजी का झूठा श्रेय ले रहे है। भिलाई की जनता अपना अधिकार मांगती है वो उनका मौलिक अधिकार है। भिलाई की पहचान स्वास्थ्य शिक्षा और खेल के नाम से भिलाई को जाना जाता था। लेकिन पिछले दो माह से भिलाई जनता गंदे पानी की समस्या से झूझ रही है। एमएलए के साथ बीएसपी प्रबंधन भी इस पूरे मामले में दोषी है। हमार आंदोलन लगातार जारी रहेगा। एमएल व बीएसपी प्रबंधन पूर्ण रूप से लापरवाही कर रहे है। जनता का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। जनआंदोलन आज सड़कों पर उतर आया है। राज्य सरकार को भी शुद्ध पेयजल मामले में ध्यान देना चाहिए। कोरोना में कई लोगों की जान गई आने वाला समय बारिश का है जिसमें गंभीर बिमारी पीलिया, डायरिया, डेंगू जैसी बिमारी हो सकती है। बीएसपी प्रबंधन को और स्थानीय जनप्रतिनिधि को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना चाहिए। आज हमारा आंदोलन मानव श्रृंखला के रूप में पहला चरण था आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। शहर के जनप्रतिनिधियों को ये लड़ाई लडऩी चाहिए। आगे कहा कि भिलाईयंस के रहवासियों को जब तक शुद्ध पेयजल मुहैया नही होगा। तब तक हमारा ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा। आंदोलन अलग अलग चरणों में होगा। आज के इस मानव श्रृंखला के इस विशाल कार्यक्रम में अपनी अग्रणी भूमिका निबाने वालों में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में रविन्द्रर सिंह, तेजबहादुर सिंह, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, पूर्व पार्षद जे. श्रीनिवास राव, रिंकु साहू, गार्गी शंकर मिश्रा, भागचंद जैन, विनोद सिंह, मो. आसीफ, रोहन सिंह, राजा शंभु, रेहान अहमद, हेमंत निषाद पूर्व पार्षद, धीरज शुक्ला, कपील कुमार, वेणुआचार्य, निर्मला नायडू, उपासना साहू, तारीख खान, जोना, प्रशांत पाण्डेय, शिव प्रसाद शिबु, तेजेस्वर कुमार, राहुल भोसले, उदय भास्कर, दिनेश यादव, मुन्ना पाण्डेय, रोहित तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the love