Home छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन सप्ताह : जिले के सुदुर अंचलों में दस्तक दे रही वैक्सीनेशन...

वैक्सीनेशन सप्ताह : जिले के सुदुर अंचलों में दस्तक दे रही वैक्सीनेशन टीम

89
0
Spread the love

जिले में अब तक 40 हजार 760 लोगों ने लगवायी कोरोना की वैक्सीन
अबूझमाड़ के सुदुर अंचल के गांव कोहकामेटा, मुरनार और बेचा में लगा वैक्सीनेशन शिविर

नारायणपुर 9 जुलाई 2021कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कोविड-19 से सुरक्षात्मक उपाय हेतु जिले में टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाने के लिए 5 जुलाई से 12 जुलाई तक वैक्सीनेसन सप्ताह चलाये जाने के निर्देष दिये हैं। जिले को कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाने हेतु जिले में 5 जुलाई से अभियान की शुरुवात हो गयी है। इस अभियान के अन्तर्गत वैक्सीनेसन टीम अब वैक्सीन लगाने हेतु जिले के सुदुर अंचलों में भी अपनी दस्तक दे रही है। जिले के दुर्गम क्षेत्र और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम उबड़-खाबड़ रास्ते, नदी-नालों को पारकर ओरछा क्षेत्र के वनाचंल गांव जहां आवागमन के साधन नहीं होने के कारण कई किलोमीटर तक दुर्गम मार्गों में पैदल चलकर गांवों के घरों में पहुंचकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा रहे हैं। वैक्सीनेसन अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग जिला नारायणपुर द्वारा 5 जुलाई से लेकर अब तक चले इस सघन अभियान में जिले के लोगों में वैक्सीन लगावाने के प्रति अच्छा उत्साह देखा जा रहा है।कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू के निर्देषानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुजारी के मार्गदर्षन में वैक्सीनेशन टीम कोहकामेटा सेक्टर के ग्राम बेचा और मुरनार में कोविड वैक्सीनवेशन के लिए सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह-सुबह ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करने के उददेष्य से बेचा गांव पहुंच कर वैक्सीनेशन करना शुरू किया और 20 लोगों का वैकसीनेषन आधे घंटे में ही कर दिया, जिसमें गांव के गायता और कुछ ग्रामीणों का सहयोग मिला। उसके बाद टीम मुरनार की ओर जाकर 40 लोगों को वैक्सीन लगाया। जिसमें जिला पंचायत नारायणपुर, गांव के सरपंच, सचिव, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों और डॉ.रत्ना नशीने का विशेष सहयोग मिला। जिवलापदर गांव में भी वैक्सीनेशन टीम ने 43 लोगों को वैक्सीन किया । इस प्रकार वैक्सीनेषन टीम ने 8 जुलाई को कोहकामेटा सेक्टर का एक दिन मे सर्वाधिक 103 लोगों को वैक्सीन लगाया। अब तक जिले में 40 हजार 760 का वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें से 30900 लोगों ने प्रथम डोज एवं 9860 लोगों ने द्वितीय डोज लगाया है।


Spread the love