Home छत्तीसगढ़ पहली से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का बन रहा है जाति...

पहली से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का बन रहा है जाति एवं निवास प्रमाण पत्र

42
0
Spread the love

कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप के निर्देशन में विद्यार्थियों का संबंधित स्कूल में जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने इस हेतु विद्यालय स्तर से शिक्षा, पंचायत एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करने कहा है।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक ने कहा है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले के शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त सभी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से 12 वीं तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र 31 दिसंबर तक उपलब्ध कराना है। जिससे जाति प्रमाण पत्र के आवेदन के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेज हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज आसानी से प्राप्त हो सके। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की विशेष पहल पर विगत नवंबर माह में प्रथम चरण के तहत शिविर लगाया गया था। इसके अतिरिक्त दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर 786 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने जिले के राजस्व, शिक्षा एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों को अनिवार्यतः उपस्थित रहकर हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज दिए हैं।


Spread the love