छुरिया। वनांचल के ग्राम चिल्हाटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए अनगिनत विकास कार्यों की बखान करते हुए कहा कि जब से देश में श्री मोदी कमान संभाले हुए है, तब से पूरे भारत देश समृद्ध और प्रगति के राह पर दुनिया में सबसे अग्रसर स्थान में है। श्री मोदी ने वैश्विक माहमारी कोरोना के विकराल समय में भी संयम और साहस का परिचय देते हुए कम समय में ही कोरोना की टीके अपने देशवासियों को मुफ्त लगवाना उनकी दृंढ इच्छा-शक्ति को दर्शाता हैं। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-धन योजना, किसान सम्मान निधि, रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं से आमजनों को अवगत कराया। श्री भाटिया ने चिल्हाटी क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में आये ग्रामवासियों व व्यापारियों को पर्चे बांटकर केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से किशोर यादव, गुड्डू द्विवेदी, व्यासनारायण साहू, हेमलाल केवास, भगवान नेताम, गौतरिहा कल्लो, विकेश आदे, बिमला तिवारी, मनराखन सोरी, भीष्म साहू, संजय सिन्हा, राजेश्वर ध्रुवे, कांता साहू, टीकम साहू, भूखन धनकर, खिलेश साहू, टुम्मन देवांगन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।