Home छत्तीसगढ़ विहिप-बजरंग दल ने जैन समाज के साथ किया संत जी कि हत्या...

विहिप-बजरंग दल ने जैन समाज के साथ किया संत जी कि हत्या का विरोध

99
0
Spread the love

राजनांदगांव। कर्नाटक में हुए हिंदू धर्म के जैन समाज के संत काम कुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में और देश में बढ़ रही जेहादी कट्टरता मानसिकता के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने सकल हिंदू समाज और सकल जैन समाज के साथ देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सकल जैन समाज के साथ सभी हिन्दुओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया है। महावीर चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में एक सभा आयोजित करके जिसे समाज और संगठन के लोगों ने संबोधित किया। पश्चात पुज्य संत जी कि हत्या का विरोध की निंदा करते हुए जेहादी मानसिकता के हत्यारों की फांसी की मांग की गयी और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, इसके पश्चात हत्या के आक्रोश में मोटर साइकिल रैली निकाली गयी, इसमें जेहादी कट्टर मानसिकता का विरोध किया गया और हत्यारों को फांसी दिये जाने की मांग की गयी। उसके बाद आक्रोश रैली शहर के प्रमुख मार्गों से भम्रण कर महावीर चौक पहुंची, वहां आतंकवादी और कट्टर मानसिकता के खिलाफ मोर्चा निकाला गया और पुतला दहन किया गया और कर्नाटक की सरकार को चेतावनी भी दी गयी की राज्य मे बढ़ रहे कट्टर जेहादी मानसिकता के लोगों पर लगाम लगाया जाए। अपराध को रोका जाए। ऐसे ही अगर हिन्दु समाज के साधु-संतों का अपमान और हत्या होती रही है, तो पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सकल हिंदू समाज को साथ लेकर देश, धर्म, विरोधी शक्तियों का प्रतिकार करने आगे आएगा। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख रुप से सकल जैन समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


Spread the love