Home अन्य 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने मचा दी तबाही….

36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने मचा दी तबाही….

112
0
Spread the love

भोपालपटनम ब्लॉक में पिछले 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। पेगड़ापल्ली बालक आवासीय विद्यालय में पानी भर जाने से पोटाकेबिन जलमग्न हो गया है। यहां के बच्चो को सेन्ड्रापल्ली के पोटाकेबिन में शिफ्ट कराया जा रहा है। वहीं, मद्देड व पेगड़ापल्ली के बीच पड़ने वाले नाला के उफान पर आ जाने से भोपालपटनम से जिला मुख्यालय बीजापुर का सड़क संपर्क टूट गया है। ब्लॉक में 36 घंटो से हो रही लगातार बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। ब्लॉक मुख्यालय से भी कई अंदुरुनी गांवों का संपर्क टूट चुका है। बाढ़ जैसे हालात लगातार बने हुए हैं। भोपालपटनम ब्लॉक में बुधवार शाम से बिजली नहीं आ रही है। बारिश को देखते हुए रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है। बुधवार को भोपालपटनम नगर के ब्लॉक पारा, तालाब पारा, शिक्षक आवास, रालापल्ली सहित नगर के कई हिस्सो में पानी भर गया था। रालापल्ली सड्रापारा में बाढ़ जैसे हालात बने हुए थे। नगरपालिका व बाढ़ राहत दल की टीम ने रेस्क्यू कर रालापल्ली नाला में जेसीबी लगाकर पुल में फसे कचरे को निकलवाया। इसके बाद कुछ हद तक राहत मिली। बाढ़ की चपेट में 29 मकान आ गए थे।

बारिश का रिकॉर्ड

बीजापुर तहसील में 205, गंगालूर तहसील में 200, भैरमगढ़ तहसील में 130, कुटरू तहसील में 156, भोपालपटनम तहसील में 98 व उसूर तहसील में 147 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

 


Spread the love