Home देश भारतीय रेलवे द्वारा 27 जुलाई को 07 ज्योतिर्लिंग यात्रा भारत गौरव ट्रेन...

भारतीय रेलवे द्वारा 27 जुलाई को 07 ज्योतिर्लिंग यात्रा भारत गौरव ट्रेन का शुभारंभ

141
0
Spread the love

मुंबई। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित 07 ज्योतिर्लिंग यात्रा भारत गौरव ट्रेन दिनांक 27.07.2023 को प्रातः 06.45 बजे योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान की। ट्रेन दिनांक 1.8.2023 को पश्चिमी मार्ग से मध्य रेलवे पहुंचेगी, कमान रोड, नासिक रोड, अंकाई पर रुकेगी और दिनांक 2.8.2023 को दक्षिण मध्य रेलवे की ओर यात्रा करेगी। अपनी वापसी यात्रा पर, ट्रेन दिनांक 3.8.2023 को अंकाई और पुणे को कवर करेगी और दिनांक 4.8.2023 को पश्चिम मध्य रेलवे की ओर यात्रा करेगी। संरचना: एलएचबी रेक की- 1 वातानुकूलित 2-टियर, 1 वातानुकूलित 3-टियर, 9 शयनयान श्रेणी, 1 पेंट्री कार और 1 जेनरेटर वैन| भारत गौरव पर्यटक ट्रेन घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश के तहत भारत सरकार की पहल के तहत है। आईआरसीटीसी की यह पर्यटक ट्रेन एक सर्व-समावेशी टूर पैकेज होगी और आईआरसीटीसी यात्रियों को एक सुरक्षित और यादगार अनुभव प्रदान करने का प्रयास करेगी। अधिक जानकारी के लिए कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्यू.आईआरसीटीसीटूरिज्म.कॉम पर देखें ।


Spread the love