Home राजनीति मुंबई से बजा इंडिया का बिगुल, समन्वय समिति का ऐलान, शरद पवार...

मुंबई से बजा इंडिया का बिगुल, समन्वय समिति का ऐलान, शरद पवार समेत 13 नेता शामिल

53
0
Spread the love

मुंबई। केंद्र की बीजेपी सरकार को चुनौती देने के लिए एकजुट हुई इंडिया अलायंस की दो दिवसीय बैठक मुंबई में हुई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हराने के लिए क्या रणनीति बनाई जाए इस पर चर्चा हुई. साथ ही सीट आवंटन, एजेंडा और चुनाव प्रचार रैली से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। इस बैठक के बाद इंडिया अलायंस की विभिन्न समितियों की घोषणा की गई है. इंडिया अलायंस की ओर से समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति, मीडिया समिति, सोशल मीडिया समिति और रिसर्च समिति का गठन किया गया है. समन्वय समिति में विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इसमें कांग्रेस महासचिव के. सी.वेणुगोपाल के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का नाम भी शामिल है. इंडिया अलायंस की समन्वय समिति में जिन नेताओं का समावेश हैं उनके नाम हैं-
1) के. सी.वेणुगोपाल, 2) शरद पवार, 3) हेमन्त सोरेन, 4) संजय राऊत, 5) तेजस्वी यादव, 6) अभिषेक बनर्जी, 7) राघव चड्ढा, 8) जावेद अली खान, 9) लल्लन सिंह
10) डी राजा, 11) उमर अब्दुल्ला, 12) मेहबूबा मुफ्ती तथा 13) टी.आर. बालू।
इस बीच, चुनाव अभियान समिति में विभिन्न दलों के 19 नेता, मीडिया समिति में 19 नेता, सोशल मीडिया समिति में 12 नेता और संशोधन समिति में 11 नेता शामिल होंगे।

 


Spread the love