Home छत्तीसगढ़ भावुक पल:विधायक एवं महापौर ने सेवानिवृत्ति हुए अतिक्रमण अधिकारी व सहायक राजस्व...

भावुक पल:विधायक एवं महापौर ने सेवानिवृत्ति हुए अतिक्रमण अधिकारी व सहायक राजस्व अधिकारी के उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना

79
0
Spread the love

विधायक व महापौर आयुक्त एवं सभापति ने प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट करते हुए उनके द्वारा किए गये कार्यो की सराहना की:
दुर्ग। नगर पालिक निगम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर सेवानिवृत्ति कर्मचारियो को विदाई दी गई।जिसमे विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व सभापति राजेश यादव द्वारा अतिक्रमण अधिकारी व उपअभियंता शिव शर्मा और सहायक राजस्व अधिकारी गिरीशधर दीवान को शाल एवं श्रीफल भेंट कर पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी साथ में सेवानिवृत्ति अधिकारी का सम्मान किया। इस अवसर पर सभी ने कार्य के दौरान हुए खट्टे-मीठे अनुभव को साझा किया। उन्होंने ने प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट करते हुए उनके द्वारा किए गये कार्यो की सराहना की। वहीं नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारियो ने सेवानिवृत्त अधिकारी को को पुष्प भेंट की।विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि अपने जीवन का आधा समय आपने निगम प्रशासन को दिया है, आने वाला समय आपका और भी बेहतर हो, निगम परिवार ऐसी कामना करता है, सेवानिवृत्त के बाद कभी भी कोई परेशानी होने पर निगम परिवार सदैव साथ होने का भरोसा उन्हें दिलाया गया।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को निगम के हर कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए कई उपलब्धियां हासिल किए है जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किए।इस दौरान कार्यक्रम समारोह में मौजूद एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू,भोला महोविया,हमीद खोखर,मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद सुश्री नीता जैन,अरुण सिंह
पार्षद भास्कर कुंडले,प्रकाश जोशी एकडरमें राजेश शर्मा,हरीश साहू, देव सिंहा,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,राजेंश पांडेय,जितेंद्र समैया,प्रकाश चंद थवानी,गिरीश दीवान, संजय ठाकुर,आरके बोरकर,दुर्गेश गुप्ता,अनिल सिंह,शुभम गोइर,संजय मिश्रा,वीरेंद्र ठाकुर,सौएब अहमद समेत आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजद रहें।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Spread the love