Home राजनीति ‘यह एक अलग सरकार है, यह एक अलग युग है’, जी20 की...

‘यह एक अलग सरकार है, यह एक अलग युग है’, जी20 की अध्यक्षता पर बोले केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

28
0
Spread the love

नई दिल्ली. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विपक्ष द्वारा जी20 समिट की व्यवस्था पर सवाल उठाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि किसी को लगता है कि वे लुटियंस दिल्ली में सबसे अधिक आरामदायक थे या विज्ञान भवन में पूरी तरह से आरामदायक थे तो यह उनका विशेषाधिकार है.

वही उनकी दुनिया थी. यह एक अलग सरकार है. यह एक अलग युग है. यह एक अलग विचार प्रक्रिया है. प्रधानमंत्री ने महसूस किया कि और हम सभी ने उस दिशा में काम किया है कि जी20 एक ऐसी चीज है जिसे एक राष्ट्रीय प्रयास के रूप में माना जाना चाहिए कि भारत के विभिन्न हिस्सों में भागीदारी की भावना होनी चाहिए.


Spread the love