Home राजनीति इंडिया का नाम बदला जाएगा

इंडिया का नाम बदला जाएगा

36
0
Spread the love

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के खडग़पुर में भाजपा सांसद दिलीप घोष ने 10 सितंबर को कहा कि देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत रखा जाएगा। जो इसके खिलाफ हैं, वो देश छोडक़र जा सकते हैं। चाय पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान दिलीप घोष ने यह भी कहा कि जब भाजपा बंगाल की सत्ता में आएगी, तो कोलकाता की सडक़ों से गुलामी के निशान मिटा दिए जाएंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष घोष ने कहा- हम कोलकाता की सडक़ों से विदेशियों की मूर्तियों को हटाएंगे। हमारे बच्चे सुबह उठकर उनका चेहरा नहीं देखेंगे। वहां भगीरथ, शंकराचार्य की प्रतिमा होगी। इसी कार्यक्रम में भाजपा के एक और नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि एक देश के दो नाम नहीं हो सकते। देश का नाम बदलने का यही सही समय है, क्योंकि जी20 समिट को लेकर दुनिया भर के नेता दिल्ली में हैं।


Spread the love