Home राजनीति महिला आरक्षण बिल: भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, संबोधन...

महिला आरक्षण बिल: भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, संबोधन में कही ये बड़ी बातें

50
0
Spread the love

नई दिल्ली । महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया जा रहा है। इससे पहले की सरकारों ने बिल को पारित कराने की कोशिश जरूर की, लेकिन सफलता नहीं मिली। यह पहला मौका है जब बिल दोनों सदनों से पारित हो चुका है और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही कानून बन जाएगा। भाजपा में आज सुबह से जश्न का माहौल है। पार्टी मुख्यालय पर महिला कार्यकर्ता जुटी हैं। ढोल नगाड़ों के बीच नाच हो रहा है। मिठाई बांटी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ। पीएमं मोदी ने अपने संबोधन में कहा, संसद के दोनों सदनों द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ रिकॉर्ड मतों से पारित किया जा चुका है। जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ है। कभी-कभी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है। आज हम सभी ऐसे ही एक निर्णय के साक्षी बने हैं।

 


Spread the love