Home अन्य इक्कीसवीं सदी में सोशल मीडिया की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण : वैजयन्त...

इक्कीसवीं सदी में सोशल मीडिया की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण : वैजयन्त पंडा

85
0
Spread the love

बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के वालेंटियर और इनफ्लुएर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रताओं को चुनाव में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के गुर सिखाए गए बिलासपुर के तिफरा स्थित ग्रैंड लोटस में आयोजित संभाग स्तरीय इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैजयंत पंडा ने वालिंटियरों से वन टू वन बात की उन्होंने सोशल मीडिया को लेकर कार्यक्रताओं की कार्यशैली व प्रदेश ज्वलंत मुद्दों पर खुला संवाद किया श्री पंडा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आज के चुनावी परिप्रेक्ष में सोशल मीडिया की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण हो गई है इसके वजह से ही समाज में बड़ी तेजी से बदलाव देखने को मिले हैं आम जनमानस की राजनीतिक दृष्टि में परिपक्वता आई है भारत सहित वैश्विक राजनीति में सोशल मीडिया का स्थान किसी टूलकीट है जो इक्कीसवीं सदी में जनमत को प्रभावित करने का सामथ्र्य रखती है भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की हैसियत से हमे इन आधुनिक उपकरणों की उपयोगिता को समझने की जरूरत है
अटल ने दिया राज्य कांग्रेस ने किया करप्शन: साव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के अभूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने राजनीतिक नफा नुकसान की परवाह किए बगैर हमे छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात दी जा भावना का ख्याल रखा परंतु कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को सिर्फ छला भ्रष्ट्राचार के घाव दिए युवाओं के साथ धोखा किया महिलाओं को छला रोजगार छीने गंगाजल की झूठी कसमें खाई शांतिप्रीय इस प्रांत को अपराधियों का शरणस्थल बना दी ऐसी स्वार्थी सरकार को उखाड़ फेंकना है पूरे विश्वास और समर्पण भाव से राज्य सरकार की इस कारनामों को घर घर तक पहुंचाना है और यह काम सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं
सोशल मीडिया आई जागरुकता: कौशिक
पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग ने हमे आत्मनिर्भर बनाया है जरूरी मुद्दों को इसके माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जा सकता है आज के समय में राजनीतिक लड़ाइयां सोशल मीडिया से लड़े जा रहे हैं ऐसे मुद्दे जिन्हे मुख्य मीडिया उठाने से परहेज करती है सोशल मीडिया ने ऐसे ज्वलंत विषयों से लोगो को जोड़ा उसे सकारात्म परिणाम तक पहुंचाया इसके वजह से लोगो में जागरूकता आई है। कार्यशाला को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने भी संबोधित किया।
सोशल मीडिया के जरिए मिली लोकसभा चुनाव में सफलता: सवन्नी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग किया तब के समय विपक्षी पार्टियां को इसकी ताकत का अनुमान नहीं लगा पाई और इसके अप्रत्याशित परिणाम देश को देखने को मिला आज भारत विश्वशक्ति बन कर उभरा है दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बन कर उभरी है देश के लोगो में अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति स्वाभिमान की भावना उपजी और देश को मजबूत सरकार और प्रखर नेतृत्व मिला
कार्यक्रम को पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल ,अनुराग सिंह देव,प्रदेश मिडिया प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शरामदेव कुमावत प्रबल प्रताप जुदेव जी, राकेश चंद्राकर बिलासपुर संभाग प्रभारी सोशल मीडिया, रितेश मोहरे बिलासपुर संभाग प्रभारी युवा मोर्चा, आयुष्मान दीक्षित बिलासपुर संभाग प्रभारी आईटी सेल मंच पर उपस्थित थे एवं मंच संचालन अंकित गुप्ता सोशल मीडिया जिला संयोजक एवं आभार प्रदर्शन आशीष पटेल आईटी सेल जिला संयोजक ने किया । इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया लोकसभा प्रभारी नितिन पटेल, संयोजक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, अनिल सूर्या, अंकुर सिंह, सोशल मीडिया सह संयोजक मुकेश भारत, केतन वर्मा, प्रसून चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, मोहन राजपूत, पवन पाठक, श्वेता पाण्डेय, आशीष यादव, द्रोण साहू मानस यादव, निखिल श्रीवास, आशीष तिवारी, विशाल मिश्रा, साहिल भाभा, पप्पू निर्मलकर, पवन छाबड़ा, भुवनेश्वर रात्रे, मुकेश यादव एवं सोशल मीडिया वॉलिंटियर, युवा मोर्चा के साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 


Spread the love