Home राजनीति विस अध्यक्ष की लालू और नीतीश की आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद से मुलाकात...

विस अध्यक्ष की लालू और नीतीश की आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी

34
0
Spread the love

पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने रविवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की। लालू के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव भी स्पीकर के साथ वहां पहुंचे थे। तेज प्रताप पटना में अलग घर में रहते हैं। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब राज्य में बड़ा राजनीतिक मंथन चल रहा है। चौधरी खुद राजद नेता हैं। लालू यादव से मुलाकात के बाद चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैं नए साल की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं देने के लिए लालू यादव से मिला था। इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है। दरअसल, राजनीतिक चर्चाएं इसलिए हुईं, क्योंकि यह घटनाक्रम नीतीश के करीबी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सामने आया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।
ऐसी अटकलें थीं कि ललन, लालू प्रसाद के बहुत करीब आ गए थे, जिसकी वजह से जदयू नेता नीतीश कुमार असहज हो गए थे। हालांकि, जदयू ने इस तरह की अटकलों को खारिज किया है। बैठक से पहले नीतीश कुमार, ललन के घर गए थे। बाद में वो ललन को अपने साथ कार में बैठाकर बैठक में ले गए थे। शुक्रवार रात जब नीतीश दिल्ली से पटना लौटे तो जद (यू) कैडर ने उनका जोरदार स्वागत किया था।
उधर ललन ने मीडिया को मानहानि का केस करने की भी धमकी दी। ललन ने नीतीश को पद से हटाने की साजिश रचने के लिए राजद के इशारे पर जदयू विधायकों की बैठक किए जाने की खबरों को खारिज किया था। तमाम रिपोर्टों में दावा किया गया था कि कथित योजना का उद्देश्य राजद सुप्रीमो के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना था।
दिलचस्प बात यह है कि नीतीश कुमार ने कई बार तेजस्वी को सीएम पद सौंपने का इरादा जाहिर किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि साल 2025 में अगले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा। सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार अपने एक पुराने सहयोगी शिवानंद तिवारी से मिलने के लिए एक निजी अस्पताल में गए और उनका हालचाल लिया। सीएम ने तिवारी के जल्द ठीक होने की कामना की। बताते चलें कि नीतीश के बाद शिवानंद तिवारी, लालू यादव के करीबी हो गए थे और इस समय वो राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।
वहीं, ललन दिल्ली से लौटने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र मुंगेर पहुंचे। वहां उन्होंने एक सार्वजनिक बैठक में कहा, भाजपा समर्थित मीडिया की अफवाहों से गुमराह न हों। उन्होंने दावा किया, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच कोई अविश्वास नहीं है। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बीजेपी को करारी शिकस्त देने जा रहा है।


Spread the love