Home देश देशभर से 102 विद्यार्थी गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के तौर होंगे शामिल

देशभर से 102 विद्यार्थी गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के तौर होंगे शामिल

by Surendra Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सालों से विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते आए हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसको लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ी जानकारी दी है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस बार परीक्षा पर चर्चा के लिए देशभर से 102 विद्यार्थी आएंगे। उन्होंने कहा कि NCERT द्वारा आयोजित कला उत्सव के विजेता भी परीक्षा पर चर्चा में रहेंगे। कल तक विद्यार्थी दिल्ली पहुंच जाएंगे। ये लोग गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के तौर पर रहेंगे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं।

Related Posts