Home राजनीति राम राज मतलब, गरीब को अनाज, आवास, इलाज और हर घर शौचायल,...

राम राज मतलब, गरीब को अनाज, आवास, इलाज और हर घर शौचायल, पूर्व सीएम शिवराज बोले- मोदी राज ही राम राज

44
0
Spread the love

वारंगल । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना दौरे के दूसरे दिन वारंगल स्थित प्रसिध्द मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशावासियों के लिए मंगलकामना की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री रामलला के विराजने के साथ ही राम राज भी प्रारंभ हो गया है। राम राज मतलब मोदी राज। राम राज का मतलब है उज्जवला रसोई गैस योजना, जब बहनें चूल्हें पर लकड़ी जलाकर रोटी बनाती थी तो उनकी आंखों में धुंआ जाता था। इस दर्द को केवल मोदी जी ने समझा और बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए। राम राज का मतलब है पीएम किसान सम्मान निधि, मध्यप्रदेश में तो हम पीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ सीएम किसान सम्मान निधि भी किसानों के खाते में डालते हैं ताकि, धन के अभाव में कोई भी किसान बीज-खाद से वंचित न रह जाए। राम राज का मतलब इलाज के लिए किसी भी गरीब को परेशान न होना पड़े इसलिए आयुष्मान भारत योजना। राम राज का मतलब पीएम आवास योजना हर गरीब के पास अपना पक्का मकान हो कोई भी बिना छत के ना रहे। राम राज का मतलब है प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना, अगर किसानों की फसल को नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई की जा सके। राम राज का मतलब गरीब कल्याण योजनाए किसी भी गरीब की थाली खाली नहीं रहे, सबकी थाली में रोटी हो। हर घर में शौचालय, आजीविका मिशन, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप और पीएम स्वनिधि योजना सहित वो सभी योजनाएं जो जन-कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही है।


Spread the love