दुर्ग: गरीब परिवार कि महिलाओ को खाना पकाने लकड़ी व कोयले की धुएं से मुक्ति दिलाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सबसे महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गयानगर वार्ड 4 कि अनेक 51 से अधिक महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेंडर प्रदान किया गया वार्ड पार्षद श्रीमती लीना के प्रयास से विगत डेढ़ माह के अंदर वार्ड के सौ अधिक गरीब परिवार को इस योजना का लाभ मिल चुका है और आज इसी के तहत परमेश्वरी विद्यालय गया नगर में पूर्व सभापति दिनेश देवांगन की उपस्थिति में वार्ड पार्षद श्रीमती लीना देवांगन द्वारा 51 से अधिक महिलाओ को गैस सिलेंडर,चूल्हा,रेग्यूरेटर निशुल्क प्रदान किया गया इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओ ने इस योजना का लाभ देने के लिए पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब माता एवं बहनों को खाना पकाने के लिए सिगड़ी व लकड़ी जलाने के दौरान धुएं की झंझट से मुक्ति दिलाने उज्जवला गैस योजना संचालित कर रही है जिसमें देशभर में अब तक 13 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस चूल्हा मिल चुका है लेकिन प्रदेश में पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की अटकाने व भटकाने की मंद गति कर कारण इस योजना का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की डबल इंजन की भाजपा सरकार बनते ही इन सभी योजनाओ में तेजी आ गई है जिसके बाद से हमारे वार्ड में भी हम लोग ऐसे परिवार व महिलाएं को ढूंढ ढूंढकर उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे है जिसके तहत के आज इस योजना से वंचित लोगो की घर बैठे गैस प्रदान किया जा रहा है।इस अवसर पर वार्ड पार्षद लीना देवांगन ने सभी लाभार्थी महिलाओ को उज्जवला योजना का लाभ प्राप्त करने वाले महिलाओ को बधाई होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।
उज्जवला गैस वितरण के अवसर पर चक्रधारी गैस एजेंसी संचालक हेमंत चक्रधारी,प्रीति गुप्ता रत्ना राय उत्तम साहू सतीश राजपूत धन्नू साहू अनीता यादव डिलेश्वरी राजपूत रश्मि सिंह करुणा देशमाने जयंती यादव सुनीति निषाद ऊषा देशमुख चंचल तिवारी माला गुप्ता भुनेश्वरी ठाकुर उषा साहू वर्षा साहू लक्ष्मी सोनी पार्वती भट्ट विद्या भट्ट रेखा भट्ट रानू झरिया रानी ठाकुर यशोदा यदु सुषमा गोस्वामी ज्योति कसेर अनामिका सोनी अंबिका देशमुख देवश्री निषाद उर्मिला ठाकुर मीरा साहू उर्मिला चंद्राकर किरण वैष्णव ज्योति ठाकुर नीलम शर्मा लक्ष्मी सोनी रुक्मिणी बाई पांडे गीता देवांगन पिंकी सोनकर प्रियंका अम्बुले निकिता अम्बुले सीमा राजपूत सहित अनेक महिलाएं शामिल है।