Home छत्तीसगढ़ एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम की लंबित घोषणा पूरी करे डॉ. रमन : हिन्दू...

एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम की लंबित घोषणा पूरी करे डॉ. रमन : हिन्दू युवा मंच

98
0
Spread the love

राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच जिला इकाई नें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के उत्तरी और दक्षिणी छोर में गैलरी निर्माण करने की घोषणा की याद दिलाते हुए और हॉकी स्टेडियम में फल्ड लाईट की सौगात देने संस्कारधानी नगरी के खेलप्रेमी जनता की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी करने का आग्रह किया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी नें कहा है कि, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नें अपने अंतिम कार्यकाल के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के फायनल मैच के दौरान स्टेडियम के दक्षिणी और पूर्वी छोर की खाली जगह में दर्शकों के बैठने के लिये दो नई दर्शक दीर्घा का निर्माण करने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा की याद दिलाते हुए अपनी घोषणा पूरी करने कहा है। 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में फायनल मैच में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बतौर मुख्य अतिथि पधार रहें हैं, ऐसे में उनके पास अपनी घोषणा को पूरा करने का एक अच्छा अवसर होगा, लेकिन इस बार भी डॉ. रमन अपनी घोषणा पूरी नहीं करते तो जनता ने जो उम्मीद डॉ. रमन से लगाई थी, उन सारी उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा। नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान स्वयं डॉ. रमन सिंह और भाजपा के अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों नें हॉकी स्टेडियम में 2 करोड़ की लागत से फल्ड लाईट लगाने की कांग्रेस शासन की घोषणा पर विशेषकर भूपेश बघेल पर खूब फबीते कसे थे। अब देखना होगा कि, जब स्वयं भाजपा सत्ता पर काबिज है, ऐसी स्थिति मैदान फ्लड लाईट की कमी होने की बात याद रहती है या भूपेश सरकार की तरह भाजपा शासन भी इसे नजरअंदाज करेगी।


Spread the love