राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने छत्तीसगढ़ सरकार की बजट को और दूरदर्शी सोच वाला बजट प्रदर्शित करते हुए कहा कि इस बजट में युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बजट आय में 22 प्रतिशत वृद्धि तो दिखाया गया है, लेकिन इसके स्रोत कहां से हैं, यह स्पष्ट नहीं है। स्मार्ट सिटी और 5 वर्ष में जीडीपी दुगना करने की बात किसानों का आय दोगुना करने वाले केंद्रीय भाजपा का झूठे अनुसरण का प्रमाण है। महतारी वंदन योजना हेतु 1 वर्ष के लिए 3000 करोड़ रूपये अर्थात ढाई सौ करोड़ रूपए महीना? प्रदेश में एक करोड़ चार लाख महिला मतदाता है। बजट राशि से मात्र 25 लाख महिलाओं को ही 1000 रूपये महीना दिया जा सकेगा, 80 लाख महिलाओं को योजना से बाहर रखना बजट प्रावधान से भी प्रमाणित है।