Home छत्तीसगढ़ शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का डोंगरगांव पेपर मिल के साथ...

शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का डोंगरगांव पेपर मिल के साथ एम.ओ.यू.

69
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के दिशा-निर्देशन में डोंगरगांव पेपर मिल के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये। इसके अंतर्गत डोंगरगांव पेपर मिल द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को अपने संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा, जिससे छात्राओं में अपना स्वयं का व्यवसाय विकसित करने की प्रेरणा जागृत हो सके। साथ ही साथ डोंगरगांव पेपर मिल के संचालकों एवं विशेषज्ञों के साथ मिलकर महाविद्यालय में कार्यशाला एवं सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को इंडस्ट्रीज से लिकेज करने की दिशा में यूजीसी एवं शासन के निर्देशानुसार इस प्रकार के अनुबंध किये जाते है। डोंगरगांव पेपर मिल के संचालक विनोद लोहिया ने कहा कि महाविद्यालय छात्राओं की उन्नति हेतु वे और उनका संस्थान सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के नैक कोआर्डिनेटर डॉ. एचके गरचा, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओंकारलाल श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के नैक कोआर्डिनेटर डॉ. बसंत कुमार सोनबेर विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Spread the love