Home छत्तीसगढ़ गैंदाटोला में हुआ विहिप, बजरंग दल ग्राम कार्यकारिणी का गठन

गैंदाटोला में हुआ विहिप, बजरंग दल ग्राम कार्यकारिणी का गठन

228
0
Spread the love

राजनांदगांव। हिंदुओ के संरक्षण के उद्देश्य से कार्यरत एकमात्र संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल अपने विस्तार को तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। हिंदू समाज को सशक्त बनने एवं युवा पीढ़ी में सेवा सुरक्षा संस्कार का संस्कार जगाने के उद्देशय से बजरंग दल के पदाधिकारी ग्रा-ग्राम तक पहुंच समिति निर्माण कर रहे है, जिसमें ग्राम गैंदाटोला में विहिप, बजरंग दल ने अपनी ग्राम समिति घोषित की।
विहीप खंड अध्यक्ष के रूप में भूपेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष कोमल साहू, मंत्री आशीष गुप्ता, सह मंत्री अग्नेश चंद्रवंशी, सत्संग प्रमुख रिपलावन साहू, सत्संग सह प्रमुख प्यारेलाल साहू चुने गए एवं बजरंग दल खंड सयोजक के रूप में गुलशन साहू, सहसंयोजक हेमंत देवांगन, गौ सेवा प्रमुख टेमन मानिकपुरी, विद्यार्थी प्रमुख लेखुदास मानिकपुरी, सुरक्षा प्रमुख धनेश्वर गुप्ता, साप्ताहिक मिलन प्रमुख संजय मानिकपुरी चुने गए।
उक्त स्थान पर विहिप पधाधिकारी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री अनूप श्रीवास, साहित बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन, विहिप नगर मंत्री बाबाजी मेश्राम, मनीष त्रिपाठी उपसस्थित रहे।


Spread the love