Home छत्तीसगढ़ भाजपाई दुष्कृत्य सहित धर्म, संस्कृति, कर्म द्वारा आचार संहिता उल्लंघन पर कार्यवाही...

भाजपाई दुष्कृत्य सहित धर्म, संस्कृति, कर्म द्वारा आचार संहिता उल्लंघन पर कार्यवाही करे आयोग : कांग्रेस

64
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में भाजपा सत्ता के मद में लगातार आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर चुनाव को दूषित करने के कार्य में लगी हुई है, जिसके चलते राजनांदगांव लोकसभा वाररूम प्रभारी जितेन्द्र मुदलियार एवं लोकसभा मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने दस्तावेजी प्रमाण सहित लोकसभा प्रेक्षक शशि रंजन के समक्ष शिकायत प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं लोकसभा मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे एवं लोकसभा वार रूम प्रभारी जितेन्द्र मुदलियार ने प्रेक्षक को अवगत कराते बताया कि भाजपा लगातार स्वस्थ लोकतंत्र में शांतिपूर्ण निर्वाचन को अपने दुष्कृत्य के माध्यम से दूषित करने का खेल खेल रही है। साथ ही साथ राजनांदगांव के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे लगातार अपने चुनाव में भाषणों में सनातन धर्म एवं हिंदुत्व की बातें कर आपसी भाईचारा में शत्रुता फैलाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं और तो और प्रदेश भाजपा आईटी सेल लगातार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के व्यक्तित्व को विकृत करते हुए अनर्गल चित्रमय पोस्ट सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं, जिससे सम्पूर्ण प्रदेश के कांग्रेसजनों एवं आम जनता की भावनाएं आहत हो रही है। भाजपा आईटी सेल द्वारा पोस्ट में भूपेश बघेल के हाथ में कटीले हथियार पकड़ाकर एवं एक के द्वारा वोट दे रे जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए चित्र पोस्ट किए हैं, इसमें राम मंदिर के निमंत्रण ठुकराने का भी उल्लेख है, जो घोर आपत्तिजनक है। इसी प्रकार सांसद संतोष पांडे द्वारा अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल को हिंदुत्व विरोधी एवं धर्म विरोधी बताते वक्तव्य दिए हैं, जिससे वनांचल क्षेत्र की जनता की भावनाएं आहत हुई है और तो और भाजपा अपने सत्ता के मद में इस हद तक चूर है कि चुनावी होल्डिंग फ्लेक्स में प्रकाशक मुद्रक और कितने प्रति प्रिंट कराई गई है, इसका कहीं कोई उल्लेख न कर सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है, ऐसी गंभीर स्थिति को लेकर प्रेक्षक के समक्ष फोटो एवं दस्तावेजी प्रमाण सहित शिकायत कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 एवं 127 (क) के तहत कार्यवाही करने की मांग की है। संपूर्ण दस्तावेजों को अवलोकन करने के पश्चात प्रेषक ने संज्ञान में लेकर विधिसम्मत कार्यवाही करने का की बात कही है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष एनी मखीजा, पूर्व पार्षद अजय राजपूत सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।


Spread the love