Home देश लश्कर-ए-तैयबा के 3 सहयोगी गिरफ्तार

लश्कर-ए-तैयबा के 3 सहयोगी गिरफ्तार

34
0
Spread the love

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ आतंकवादी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से बारामूला शहर में घूम रहे हैं। इसी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों की पहचान ओवैस अहमद वाजा, बासित फयाज कालू और फहीम अहमद मीर के रूप में हुई है। तीनों युवक आतंकियों को सुरक्षाबलों की गतिविधियों की जानकारी देते थे। इनके पास से तीन हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। उनके खिलाफ यूए(पी)एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Spread the love