Home खास खबर प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना बनाकर 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त चावल पहुंचाया-मोदी

प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना बनाकर 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त चावल पहुंचाया-मोदी

by Surendra Tripathi

दुर्ग .

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां जनसभा में कहा कि गरीब कल्याण और किसानों का हित हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसीलिए कोरोना के संकट काल में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोए, इसकी चिंता करते हुए प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना बनाकर 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त चावल पहुंचाया। योजना का चावल और चना अभी भी लोगों को दिया जा रहा है, लेकिन इसकी अवधि दिसंबर 2023 में खत्म हो रही है। इसे अगले 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।योजना के तहत अब अगले 5 साल तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई चुनावी वादा नहीं बल्कि उनकी गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां स्थानीय रविशंकर स्टेडियम में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रदेश में चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में शामिल धान से जुड़े वादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो वादा किया है। उसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने सभा में प्रदेश सरकार के कथित घोटालों के आंकड़े भी गिनाएं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नाम पर घोटालों की रिकॉर्ड है। घोटाले के पैसों का पूरा हिसाब लिया जाएगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे सभी घोटालों की पूरी सख्ती से जांच की जाएगी और प्रदेश का पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा।

Related Posts