Home छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने रेवती रमण महाविद्यालय...

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने रेवती रमण महाविद्यालय सूरजपुर में कीबो एक्स.एस. डिवाईस का किया उद्घाटन

27
0
Spread the love

रायपुर

रेवती रमण महाविद्यालय सूरजपुर के हिन्दी शाखा में नेत्रहीन दिव्यांगजनों के लिए स्थापित कीबो एक्स.एस. डिवाईस का आज महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा उद्घाटन किया है। यह डिवाइस दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए स्थापित किया गया है, ताकि दृष्टिबाधित व्यक्ति पुस्तक में अंकित शब्दों को इस डिवाइस के माध्यम से ऑडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट कर अपने ज्ञान के संवर्धन कर सकें। इसके साथ ही हितग्राही किसी भी किताब को स्कैन कर इसका ट्रांसलेशन कर किसी भी भाषा में सुन सकते है और ज्ञान अर्जित कर सकतें है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, एन.आई.सी., डी.आई.ओ., श्री रोहन सिंह, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती बेनेदिक्ता तिर्की व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Spread the love