Home खेल स्कूल नेशनल रोड व ट्रैक साइकिलिंग में भाग लेंगे बीएसपी साइकलिंग क्लब के 27 खिलाड़ी, रांची में होगी चैंपियनिशिप

स्कूल नेशनल रोड व ट्रैक साइकिलिंग में भाग लेंगे बीएसपी साइकलिंग क्लब के 27 खिलाड़ी, रांची में होगी चैंपियनिशिप

by admin

भिलाई।

रांची झारखंड में 8 फरवरी से 12 फरवरी तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली शालेय राष्ट्रीय रोड एवं ट्रैक साइकिलिंग चौंपियनशिप 2023-24 में बीएसपी साइकलिंग क्लब के कुल 27 साइकिलिस्ट खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। इन खिलाड़ियों का दल सोमवार को रांची के लिए रवाना हो गया है। छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ के सभी पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने इन खिलाड़ियों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन से पहले रायपुर में दिनांक 21से 22 अक्टूबर तक आयोजित शालेय राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग, बस्तर संभाग तथा सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 14 वर्ष से कम 17 वर्ष से कम तथा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालक बालिकाओं की रोड साइकलिंग तथा ट्रेक साइकलिंग की चौंपियनशिप संपन्न हुई। रोड साइकलिंग में टाइम ट्रायल तथा मास स्टार्ट की क्रमशः 5, 10, 15, तथा 40 किलोमीटर की प्रतियोगिताएं तथा ट्रैक साइकिल में 500 मीटर 1 किलोमीटर 2 किलोमीटर तथा 4 किलोमीटर की इंडिविजुअल टाइम ट्रायल तथा इंडिविजुअल परसूट की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।

इस चौंपियनशिप में दुर्ग संभाग की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले सभी 27 खिलाड़ी बीएसपी साइकलिंग क्लब के हैं। जिन्होंने एक तरफा चौंपियनशिप पर कब्जा किया। उक्त 27 खिलाड़ियों ने रोड एवं ट्रैक साइकिलिंग के 24 इवेंट में भागीदारी की तथा एक के बाद एक 20 स्वर्ण पदक 18 रजत पदक तथा 04 कांस्य पदक, इस प्रकार कुल 42 पदक बटोर कर चौंपियनशिप पर कब्जा किया। स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले बीएसपी साइकलिंग क्लब के कुल 27 साइकिलिस्ट खिलाड़ियों को रांची झारखंड में 8 फरवरी से 12 फरवरी तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली शालेय राष्ट्रीय रोड एवं ट्रैक साइकिलिंग चौंपियनशिप के लिए चुना गया।

पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
रांची रवाना होने से पहले बीएसपी साइकिलिंग क्लब के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं छत्तीसगढ साइकलिंग संघ के महासचिव विनायक चन्नावार ने बताया कि साइकिल पोलो खेल परिसर इंदिरा प्लेस में बीएसपी साइकलिंग के 27 राज्य पदक विजेता साइकिलिस्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर परविंदर सिंह, रमेश कुमार श्रीवास्तव, ईवी सुनील, प्रदीप कान्हे, प्रमोद सिंह, संदीप नंदनवार, देवप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे। पदक विजेता खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, राकेश शर्मा, तोशेंद वर्मा, संजीव सारस्वत, सुभाष टिंगुरिया, अरुण कुमार पंडा, डॉक्टर अरविंद तिवारी, वंदना पांडे, एलएल वर्मा, टेकराम साहू, देवेंद्र तिवारी आदि ने बधाई दी हैं।

Related Posts