Home छत्तीसगढ़ संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय में ‘सुरक्षित मातृत्व’ पर कार्यशाला सम्पन्न

संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय में ‘सुरक्षित मातृत्व’ पर कार्यशाला सम्पन्न

by admin

भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में, निगमित सामाजिक उतरदायित्व गतिविधियों के तहत, नर्सिंग छात्रों को शिक्षित करने के उद्देश्य से 9 मार्च 2024 को प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा “सुरक्षित मातृत्व” पर एक कार्यशाला आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ विनीता द्विवेदी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ के ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, जिसमें ओ एंड जी के विभागाध्यक्ष और आरसीएच प्रभारी डॉ एस कामरा का सहयोग रहा।

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ सहित सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ओ एंड जी विभाग के विभागाध्यक्ष सहित यूनिट 2 प्रभारी डॉ रोशन हुसैन और चिकित्सा विभाग के अन्य विभागीय डॉक्टरों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। स्वागत भाषण के पश्चात, ओ एंड जी के विभागाध्यक्ष के द्वारा मातृ एवं भ्रूण मृत्यु दर को कम करने में सुरक्षित मातृत्व का महत्व और इसकी भूमिका के बारे में बताया गया।

डॉ एम रविन्द्रनाथ ने इस कार्यशाला कि सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने के तरीकों के बारे में प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नर्सिंग स्टाफ को शिक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला के दौरान प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के डॉक्टरों द्वारा असामान्य प्रसव, लंबे समय तक प्रसव, प्रसूति आपात स्थिति, सीपीडी, प्रसव प्रेरण, भ्रूणविज्ञान, वासा प्रीविया, कंधे डिस्टोसिया और बर्थ इंजरी के विषयों पर विभिन्न व्याख्यान दिए गए। अतिथि वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त डॉ सुलभा वावरे और डॉ सुनीता अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था। साथ ही पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग और श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सहायक प्रोफेसर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था।

इस कार्यक्रम में पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग और अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र, जेएलएन नर्सिंग स्टाफ, विभाग के पीजी छात्र और विभागीय डॉक्टरों सहित 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। कार्यक्रम के अंत में हर विषय पर एक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित की गई थी और विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण भी किये गए।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ रोशन हुसैन द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ हिमानी गुप्ता एवं डॉ प्रभदीप कौर ने किया।

Related Posts